साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में टीम इंडिया को 51 रनों से शर्मनाक हार मिली। प्रदर्शन तो निराशाजनक रहा ही, साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले ने आलोचना को और तेज कर दिया। गंभीर ने अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला लिया, जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।
शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर उतारा गया ताकि पारी को संभाला जा सके, लेकिन यह दांव टीम पर भारी पड़ गया।
अक्षर ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए और हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे। इसके साथ ही भारत 8वें ओवर तक 67/4 पर पहुंच गया और मैच पूरी तरह हाथ से निकल गया।
फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार किए जा रहे बदलाव के चलते टीम का संतुलन बिगड़ रहा है, और गंभीर का यह फैसला "भारत की हार की सबसे बड़ी वजह" माना जा रहा है।
#GautamGambhir
#TeamIndia #AxarPatel #IndVsSA #T20I #CricketNews #IndianCricket
#GambhirExperiment #IndiaVsSouthAfrica #CricketUpdate #SportsHeadlines
#BreakingNews #CricketAnalysis #MatchReport #INDvSA2025
