google.com, pub-7314354026449841, DIRECT, f08c47fec0942fa0 December 2025 ~ Aalamban Charitable Trust & WHRO

Friday, 12 December 2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में टीम इंडिया को 51 रनों से शर्मनाक हार मिली। प्रदर्शन तो निराशाजनक रहा ही, साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले ने आलोचना को और तेज कर दिया। गंभीर ने अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला लिया, जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर उतारा गया ताकि पारी को संभाला जा सके, लेकिन यह दांव टीम पर भारी पड़ गया। अक्षर ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए और हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे। इसके साथ ही भारत 8वें ओवर तक 67/4 पर पहुंच गया और मैच पूरी तरह हाथ से निकल गया। फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार किए जा रहे बदलाव के चलते टीम का संतुलन बिगड़ रहा है, और गंभीर का यह फैसला "भारत की हार की सबसे बड़ी वजह" माना जा रहा है। #GautamGambhir #TeamIndia #AxarPatel #IndVsSA #T20I #CricketNews #IndianCricket #GambhirExperiment #IndiaVsSouthAfrica #CricketUpdate #SportsHeadlines #BreakingNews #CricketAnalysis #MatchReport #INDvSA2025



साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में टीम इंडिया को 51 रनों से शर्मनाक हार मिली। प्रदर्शन तो निराशाजनक रहा ही, साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले ने आलोचना को और तेज कर दिया। गंभीर ने अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला लिया, जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।

शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर उतारा गया ताकि पारी को संभाला जा सके, लेकिन यह दांव टीम पर भारी पड़ गया।
अक्षर ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए और हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे। इसके साथ ही भारत 8वें ओवर तक 67/4 पर पहुंच गया और मैच पूरी तरह हाथ से निकल गया।

फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार किए जा रहे बदलाव के चलते टीम का संतुलन बिगड़ रहा है, और गंभीर का यह फैसला "भारत की हार की सबसे बड़ी वजह" माना जा रहा है।

 

#GautamGambhir #TeamIndia #AxarPatel #IndVsSA #T20I #CricketNews #IndianCricket #GambhirExperiment #IndiaVsSouthAfrica #CricketUpdate #SportsHeadlines #BreakingNews #CricketAnalysis #MatchReport #INDvSA2025

मानव अधिकारों की जागरूकता को समर्पित सेमिनार में न्यायपालिका, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान


नई दिल्ली। मानवता की सेवा के लिए समर्पित संगठन वर्ल्ड हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। जिसका विषय था, विश्व भर में मानव अधिकारो की स्थिति, चिंता व हल पर विचार। कार्यक्रम में, मानवता की सेवा और मानव अधिकारों के संरक्षण व जागरुकता के लिए कार्य करने वाले और कार्य कर सेवानिवर्त हो चुके न्यायाधीशो, पुलिस अधिकारियों, पदमश्री अवार्डीज, बीएसएफ, सीआरपीएफ जैसे संगठनो के पूर्व डीआईजी व एडिशनल डीजीपी व शिक्षा, स्वास्थ्य और विभिन्ने क्षेत्रो से जुडे लोगो को सम्मानित किया . सह आयोजक प्रिंयक गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री हर्ष मल्होत्रा मौजूद थे। विश्व मानव अधिकार दिवस की प्रासंगिकता को चरितार्थ करते हुए इस आयोजन में शहीदो के माता पिता, खेल, सरकारी सेवाओ, धर्म, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रो की हस्तियो को ग्लोबल ह्यूमैनिटी एंड पीस अवार्ड 2025 से नवाजा गया। कार्यक्रम के आयोजन योगराज शर्मा व विजय मलिक ने बताया की मानव अधिकार जागरूकता के लिए जिससेमिनार का आयोजन किया गया उसका विषय था विश्व में मानव अधिकारों की स्थिति इसके अलावा मानवता की सेवा करने वाले विभिन्न क्षेत्र के विशेष व्यक्तियों को गया। कार्यक्रम के शहर आयोजन प्रियंक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कुछ दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर दी गई और एक शहीद महीश त्रिखा की माता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत के अलावा यूरोपीय देशों के भी कई अतिथि मौजूद थे जिसमें नॉर्वे हॉलैंड नीदरलैंड बेल्जियम समेत देश के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि वर्ल्ड हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन न केवल भारत सरकार से रजिस्टर्ड है बल्कि यूरोप में बेल्जियम सरकार से भी रजिस्टर्ड है और यूनाइटेड नेशन की सिविल सोसाइटी एनजीओ ब्रांच में भी एफिलिएटिड है। इस संगठन और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव अधिकारों के लिए जागरूकता लाना और सरकार द्वारा मानव अधिकारों से संबंधित चलाई गई योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में मदद करना मुख्य उद्देश्य है। सम्मानित की गई हस्तियो में प्रमुख नाम है- श्री सुनील जोगी, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और राष्ट्रीय कवि, प्रो. डॉ. चंद्रकांत संभाजी पांडव, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित,  पूर्व प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश, श्री विनय खन्ना, पूर्व प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश, श्री दीपेंद्र पाठक, विशेष पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस (सेवानिवृत्त), श्री प्रमोद कुमार सीआरपीएफ के पूर्व एडिशनल डीजीपी एस एस संधू , श्री प्रेम चौहान, पूर्व डीआईजी बीएसएफ, आईआरएस अधिकारी प्रमोद कुमार त्यागी, समाजसेवी सफीना जोसफ, श्री जे.पी. शर्मा, स्थायी वकील, केंद्र सरकार, अध्यक्ष, शासी निकाय, जाकिर हुसैन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, श्री रणजीत सिंह, दिल्ली विधानसभा सचिवालय, भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता शुभेंदू शेखर अवस्थी, डॉ. बी.आर. पाटिल, सामाजिक वैज्ञानिक, श्री मोहन सिंह वर्मा, पूर्व पार्षद और अनिल मेहता नीदरलैंड्स, गायक और निर्माता, श्री राकेश गुप्ता, वैश्विक मानवाधिकार कार्यकर्ता, सफीना जोसफ फाउंडर नारी शक्ति चेरिटेलबल ट्र्सट, दिल्ली से अरुण शर्मा लक्की हिंदुस्तानी, समाजसेवी व कांग्रेस नेता यतेश कौशिक, पुणे से श्री गुरबीर सिंह मखीजा, अध्यक्ष, वर्ल्ड सिख पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स, मणिपुर से सी किपजेन, समाजसेवी व बीजेपी नेता अरुण शर्मा लक्की हिंदुस्तानी।