google.com, pub-7314354026449841, DIRECT, f08c47fec0942fa0 World Human Rights Organization is Part Of Aalamban Charitable Trust ~ Aalamban Charitable Trust & WHRO

Wednesday 25 March 2020

World Human Rights Organization is Part Of Aalamban Charitable Trust




नई दिल्ली। वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओरगेनाइजेशन की औपचारिक शुरुआत तो जनवरी 2021 में हुई, लेकिन इसकी संरचना साल 2019 से ही हो चुकी थी। इस ट्रस्ट को भी आलंबन चेरीटेबल ट्र्सट के अंडर ही शुरु किया गया। और दोनो के फाउंडर ट्रस्टी योगराज शर्मा ही बने। वरिष्ठ पत्रकार जिनका 25 साल से ज्यादा का अनुभव रहा है।

राजधानी दिल्ली के जनकपुरी क्लब में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम मे होली फैशनोत्सव में महिलाओं ने पंजाबी गीतो की धुनों पर घंटों तक जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में होली कवि सम्मेलन और महिला दिवस सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। जहां महेंद्र शर्मा समेत आधा दर्नज कवियों ने हास्य व श्रंगार रस का कविता पाठकिया। पंजाबी सिंगर प्रीतपाल सिंह नीटा, आशू पंजाबी, गायिका अनुराधा कुमारी और कई गायकों के गीतों पर रंग गुलाल उडाती महिलाओ ने जमकर डांसकिया। कार्यक्रम का आयोजन आदिशक्ति फाउंडेशन, दर्पण क्रिएशन, रियल फेथ एनजीओ, आज की दिल्ली मैग्जीन व इंडियन न्यूज ओनलाइन चैनल की तरफ से किया गया था।
कार्यक्रम के संयोजक योगराज शर्मा व नीलम सैनी ने बताया कि होली के हुडदंग और गीतो की बहार के बीच सब लोग भाईचारे के रंग में रंगे दिखाई दिए। करोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सभी मेहमानों के सेनेटाइजर्स से हाथ धुलवाए गए। आस्था ग्रुप ओफ फेम के मोडल्स ने होली फैशनोत्सव में एक दूसरे को रंग गुलाल के बीच आधुनिक रुप में पारंपरिक होली के गुलाल लगाए। कवि सम्मेलन के संयोजक हरि प्रकाश ने बताया कि होली कवि सम्मेलन में आए कवियों की कविताओ का न केवल लोगो ने जमकर आनंद लिया, बल्कि एक एक छंद, बंद और कविताओं पर तालियों की बौछार भी की। महिला दिवस के मौके पर योगराज फिल्मस एंड फैशन की शोर्ट फिल्म – स्ट्रेंथ ओफ वूमेन- भी रिलीज की गई। जिसमें डोमेस्टिक वायलेस और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरुकता का प्रयास किया गया। साथ ही एक पंजाबी वीडियो एलबम- फेसबुक का ओडियो लांच किया गया जिसके गायक अक्की स्टार हैं। इसी अवसर पर वेद शर्मा और विनय संकोची की पुस्तक गंगा एक अहसास का जन लोकार्पण विजय कुमार टाइटलर, आचार्य शुक्ला व नीलम सैनी द्वारा किया गया और इस विषय पर 20 एपीसोड की वेबसीरिज लांच करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में सम्मानित किए गए विशेष अतिथियों में विजय कुमार, अक्षय कुमार बटरफ्लाई जिम से, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा, संपादक, सांध्य वीर अर्जुन, बिरंची सिंह दैनिक जागरण, वेद कुमार शर्मा व आचार्य रामगोपाल शुक्ला, आईटी एक्सपर्टस तन्मय मुखोपाध्याय व विपिन खुटैल, सपना आर्य, फैशन डिजाइनर, आदित्य श्रीवास्तव, डिजाइनर, शिवानी सैनी, डिजाइनर, अभिषेक वशिष्ठ- कोरियोग्राफर, अक्की स्टार, सिंगर, रितू सिंधवानी, बिजनेस, अशोक मानू, आप नेता, के जी विद्यार्थी, गीतकार व कवि, मोहित विज, हेयर डिजाइनर, कनिका चोपड़ा, सोशल एक्टिविस्ट, वेद शर्मा जी, सिनियर जर्नलिस्ट,
डीजे वायरस, बेस्ट डीजे, जनकपुरी क्लब, सैम आहूजा, इवेंटस एंड प्रोडयूसर, ममता सोनी, सोशल एक्टिविस्ट, विपिन खुटैल, आईटी एक्सपर्ट, किरन कौर कामरा, प्रोड्यूसर, म्यूजिक, बिरंचि सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण, अलका शर्मा, सेलीब्रीटी एस्ट्रोलोजर, अरुण धमीजा, सिंगर, प्रीत भट्टी, एक्टर , पुनीत शर्मा, सेलीब्रीटी एस्ट्रोलोजर, कपिल वर्मा, इवेंटस, नीतू सेठी, एक्ट्रेस, रुपाली चौरसिया, योगा,मेडिटेशन, हरजीत कौर, डिवोशनल सिंगर, अनुराधा, सिंगर, प्रीतपाल सिंह नीटा, सिंगर, आशू पंजाबी, सिंगर, विजय कुमार, सोशल एक्टिविस्ट, वर्निका भार्गव, इवेट्स एंड सोशल एक्टिविस्ट, पूजन बजाज व गीता खट्टर, मेकअप आर्टिस्ट व कई नामी हस्तियां शामिल थी।


0 comments:

Post a Comment