google.com, pub-7314354026449841, DIRECT, f08c47fec0942fa0 दीपेंद्र पाठक ने विकलांगो को वितरित की व्हील चेयर्स ~ Aalamban Charitable Trust & WHRO

Monday 6 March 2023

दीपेंद्र पाठक ने विकलांगो को वितरित की व्हील चेयर्स

 


दीपेंद्र पाठक ने मानव अधिकार जागरुकता को लेकर गंभीरता दिखाई

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमीशनर दीपेंद्र पाठक ने दिव्यांग जनो को व्हील चेयर वितरित की। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन और आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में श्री पाठक ने मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता की जरुरत बताते हुए इस संगठन के फाउंडर चेयरमैन योगराज शर्मा, यूरोप हेड विजय मलिक और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 से कार्य कर रहे उनके दोनो ट्रस्ट मानवता की भलाई के कार्य में जुटे है। कभी गरीब बच्चो को स्कूल बैग्स वितरित करके तो कभी गरीब झुग्गी बस्तियों के साथ दिवाली दीप व मिठाई वितरित की। अब इस कार्यक्रम में 6 दिव्यांग जनो को व्हील चेयर देकर उनकी मदद करने का कार्य किया गया। उन्होने बताया कि अभी 14 देशों और 18 राज्यों में मानव अधिकार जागरुकता का कार्य कर रही उनकी टीम जल्दी ही ऐसे जनहित और मानवता के हित के कार्यों का अगला कार्यक्रम घोषित करेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में संगठन के यूरोप हेड विजय मलिक, बेलजियम से आए शेरगिल तरसेम सिंह, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी, शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी, समाजसेवी अमर गोयल, राकेश गांधी, विंकुश गांधी, किरण चावला बवेजा, सोशल एक्टिविस्ट तारा मल्होत्रा, अलका शर्मा, शोभा चौधरी, संतोष पुन्हानी, ज्योति शर्मा, तिहाड जेल के एडिशनल सुपरीडेंट अजय भाटिया, समाजसेवी पी, शर्मा, डा. गौरव सिंह, प्रभात सनोत्रा, सतपाल मल्होत्रा, नीतू जैन, राकेश बत्रा, धर्मेंद्र तोमर, अमृता कौर, जीएस हैरी, दशरथ भारद्वाज, सिंगर अमन परवाना, निर्माता निर्देशक राजेश्वरी सिंह, समाजसेवी रितू रमानी आदि को ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट सम्मान से नवाजा गया। इनके अलावा पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज, रेखा दुग्गल, संगीता वर्मा, राघव मखीजा, नितिश नारंग, कुणाल आंतिल, अरुण सागर, शालू जग्गी,  को उनके पत्रकारिता जगत में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

0 comments:

Post a Comment