WHRO : अपनी योग्यताओं, अचिवमेटस और स्टेटस पर घमंड करना कभी किसी के काम नहीं आया। अगर किसी के कुछ काम आया है तो वो है किसी के साथ कुछ अच्छा किया हुआ काम, किसी की मदद करने की भावना, अपने पास एक रोटी है तो उसमें से भी आधी किसी दूसरे को दे देना। अपना थोडा नुक्सान या परेशानी भी हो तो भी किसी दूसरे की मदद कर देना। ईशवर सब देख रहा है, परीक्षाएं भी लेता है और नतीजे भी देता है। चाहे कोई पास हो या फेल। कुछ ऐसे ही जनसेवको का समूह है- वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन। विश्व भर से लोग जुड रहे है, ज्यादातर आकर ये बताते है कि वो हमें छह महीने से या कोई एक साल से ज्यादा समय तक फालो कर रहे थे। जब सब कुछ लगातार और एक्टिव वर्क देखा तो वो अब जुडना चाहते हैं।
जुडने की भी एक प्रक्रिया है, जांच पडताल के बाद ही किसी को सदस्य या पदाधिकारी बनाया जाता है। औपचारिताएं ज्यादा नहीं है, लेकिन जोडा जाए या नहीं, ये आवश्यक जांच तोकी ही जाएगा। इच्छुक मित्र WORLD HUMAN RIGHRS ORGANIZATION (WHRO) से जुडने के लिए अपनी डिटेल्स भेजें व संगटन की पूरीजानकारी , वेबसाईटके साथ मंगवाएं। WHATSAPP/7011490810
0 comments:
Post a Comment