google.com, pub-7314354026449841, DIRECT, f08c47fec0942fa0 WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION ~ Aalamban Charitable Trust & WHRO

Sunday 5 May 2024

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION


 मानवता के लिए कार्य करने वाले दिलेर लोगो की संख्या निश्चित तौर पर कम होती है। किसी के दुख में साथ देना, किसी की मदद करना, किसी को सहारा देना जैसे काम हर किसी के बस की बात नहीं। अपनी नेक कमाई में से किसी को मदद करना खर्च करना वो भविष्यनिधि है जो मरने के बाद भी काम आती है। कुछ ऐसे ही जनहित और गरीबो, जरुरतमंदो की मदद के लिए हम मुहिम चला रहे है। उन तक पहुंचना और उनकी मदद करना हमारी आगे की योजना का हिस्सा है। इसके साथ कानूनी सहायता के लिए भी हमने बकायदा एक वरिष्ठ वकीलों व रिटार्यड जजो की एक टीम सक्रिय है। जो गरीब बच्चे पढने में अक्षम हो हमसे संपर्क करें। हमारे अधिकार हमारे संविधान में भी तय है और यूनाइटेड नेशन ने भी घोषित किए हुए है, इसके लिए अब तक भारत में संपूर्ण जागरुकता नहीं है। इसी कार्य में विश्व भर में जुटा है वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन। आप भी इसका हिस्सा बनें, ज्वाइनिंग की औपचारिकताएं, सहयोगराशि,नियम शर्तें आदि जानने के लिए अपनी डिटेल्स वटसअप करें 7011490810 पर। 

ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट विजिट करें- www.whro.in

JOINING/WHRO/7011490810/WHATSAPP


0 comments:

Post a Comment